

सीआरपीएफ 154 वाहिनी ने किया राष्ट्रीय ध्वज व मिठाई का वितरण

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
सीआरपीएफ 154 वाहिनी प्रधानखंटा के पदाधिकारी एवं जवान बुधवार को धनबाद के सुगियाडीह स्थित ओल्ड एज होम तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियापुर पहुंचे। जवानों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत दोनों जगह राष्ट्रीय ध्वज एवं मिठाई का वितरण किया।
राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना के महत्व से कराया अवगत
मौके पर उपस्थित वाहिनी के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी ने राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना के महत्व से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। बच्चों को देश के प्रति गर्व महसूस करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं उन्होंने बुजुर्गों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्हें अपने अनुभव और ज्ञान को समाज के लोगों में साझा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद, डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार झा, भास्कर भट्टाचार्य, निरीक्षक रोहितास सैनी समेत वाहिनी के अन्य पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।
