

सीआईआईई आईआईटी (आईएसएम) फाउंडेशन और एआरविसर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के बीच साझेदारी,
पर्यावरण अनुकूल पैकेजिंग और फूड इनोवेशन को बढ़ावा
डीजे न्यूज, धनबाद: सीआईआईई आईआईटी (आईएसएम) धनबाद फाउंडेशन ने एआरविसर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण सहयोग की घोषणा की है। यह स्टार्टअप पर्यावरण अनुकूल पैकेजिंग और टिकाऊ फूड सॉल्यूशन विकसित करने में काम कर रहा है। यह साझेदारी धनबाद से देश में ग्रीन इनोवेशन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
एआरविसर एंटरप्राइजेज बायोडिग्रेडेबल प्लेट, दोना, खाने योग्य कप और कम्पोस्टेबल ट्रे जैसे उत्पाद बना रहा है। इसका उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को कम करना, सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देना और स्थानीय उत्पादकों व छोटे उद्यमों को टिकाऊ उत्पादन के जरिए सशक्त बनाना है।
इस साझेदारी के तहत सीआईआईई आईआईटी (आईएसएम) धनबाद फाउंडेशन स्टार्टअप को शोध और नवाचार से जुड़ी सलाह, बिजनेस मेंटरशिप, बाज़ार और निवेशकों से संपर्क, तथा प्रोटोटाइप और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए जरूरी ढांचा उपलब्ध कराएगा। दोनों संस्थान मिलकर ऐसे उत्पादों के विकास पर काम करेंगे जो पर्यावरण की रक्षा करते हुए समाज को टिकाऊ समाधान दे सकें।
सीआईआईई आईआईटी (आईएसएम) धनबाद फाउंडेशन के एक प्रतिनिधि ने कहा कि यह साझेदारी संस्थान की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसके तहत वह ऐसे स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित कर रहा है जो नवाचार के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी महत्व देते हैं। हमारा साझा लक्ष्य एक हरित और टिकाऊ भारत बनाना है, जहां हर उत्पाद पर्यावरण के अनुकूल हो और प्लास्टिक-मुक्त भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाए।
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सीआईआईई फाउंडेशन के माध्यम से संस्था लगातार तकनीक-आधारित स्टार्टअप्स को सहयोग और मार्गदर्शन दे रही है ताकि वे देश के सतत विकास के लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान दे सकें।
