सेचुरेशन कैंप में आरबीआई उप महाप्रबंधक ने की भागीदारी, डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने पर जोर

Advertisements

सेचुरेशन कैंप में आरबीआई उप महाप्रबंधक ने की भागीदारी, डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने पर जोर

बगोदर के ग्रामीणों को मिली वित्तीय साक्षरता की जानकारी

डीजे न्यूज, बगोदर (गिरिडीह) : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की उप महाप्रबंधक अनामिका शर्मा ने शुक्रवार को बगोदर प्रखंड अंतर्गत मुंडरो पंचायत भवन में आयोजित सेचुरेशन कैंप का निरीक्षण किया। कैंप का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना था।

कैंप में सीएफएल प्रशिक्षक नरेंद्र कुमार सिंह और राहुल कुमार सिंह द्वारा ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। दोनों प्रशिक्षकों ने आर्थिक सशक्तिकरण के लिए वित्तीय जागरूकता को ज़रूरी बताया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक अनामिका शर्मा ने बैंक प्रतिनिधियों, ग्राहकों और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन तभी सार्थक होगा जब अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचे और प्रत्येक योग्य लाभार्थी को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने और सीएसपी (Customer Service Point) प्रतिनिधियों को अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की सलाह दी।

निरीक्षण के दौरान सेचुरेशन कैंप की व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए उन्होंने सराहना की और यह निर्देश दिया कि बैंकिंग सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना बैंकों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

इस कार्यक्रम में अनेक बैंक अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —

प्रीतम पासवान, शाखा प्रबंधक, एसबीआई बगोदर

अशोक कुमार, शाखा प्रबंधक, बीओआई बगोदर

सुनील कुमार, सीनियर एसोसिएट, एसबीआई अटका

अमन कुमार, सीएसपी

दशरथ साव, एसबीआई बगोदर

अमित कुमार, स्वराज

ललिता कुमारी

संतोष कुमार मंडल, बीओआई अटका

अशोक कुमार कश्यप, एसबीआई बगोदर

इसके अलावा कार्यक्रम में जिला स्तरीय बैंकिंग अधिकारी (एलडीएम), ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता, बैंक मित्र, ग्राम साथी, एमआईएस एग्जीक्यूटिव मृत्युंजय और बड़ी संख्या में आम नागरिकों की सहभागिता रही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top