Advertisements

सदर अस्पताल सहित सभी सीएचसी में उपलब्ध है एंटी रेबीज वैक्सीन व एंटी स्नेक वायल
डीजे न्यूज, धनबाद:
जिले के सदर अस्पताल सहित सभी सीएचसी में एंटी रेबीज वैक्सीन तथा एंटी स्नेक वायल उपलब्ध करा दिया गया है।
इस संबंध में आदित्य रंजन ने बताया कि दो दिन पहले ही एंटी स्नेक वायल हर सीएचसी में पहुंच चुका है। जबकि जिले के लिए 5000 एंटी रेबीज वैक्सीन प्राप्त हो गई है और उसे सभी सीएचसी में पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।
उपायुक्त ने बताया कि धनबाद सदर अस्पताल के लिए 1000 एंटी रेबीज वैक्सीन तथा बाघमारा, बलियापुर, धनबाद सदर सीएचसी, गोविंदपुर, झरिया, निरसा, तोपचांची, टुंडी सीएचसी के लिए 500 – 500 एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया है। इसके लिए सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी को अति शीघ्र इसे प्राप्त कर लेने के लिए निर्देशित किया है।