



सदर अस्पताल में जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न

डीजे न्यूज, धनबाद: आयुष्मान भारत योजना के तहत सदर अस्पताल में सोमवार को एक महिला का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम पांडे बरवा की पुष्पा देवी (उम्र 30 वर्ष) विगत कई महीनों से पेट के तेज दर्द से पीड़ित थीं। उन्होंने कई स्थानों पर चिकित्सकीय परामर्श लिया, परंतु उन्हें कोई स्थायी लाभ नहीं मिला। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उनका समुचित इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। उनके पति पेशे से चालक हैं।
बताया कि परिजनों को सदर अस्पताल में उपलब्ध स्त्री रोग सेवाओं एवं डॉ. संजीव कुमार के बारे में जानकारी मिलने पर मरीज को सदर अस्पताल लाया गया। जाँच के उपरांत पाया गया कि मरीज की दोनों फेलोपियन ट्यूब में गंभीर संक्रमण के कारण हाइड्रोसाल्पिंक्स की समस्या थी तथा सिस्ट का आकार काफी बड़ा हो चुका था, जिसे शल्यक्रिया द्वारा हटाना आवश्यक था।
तत्पश्चात सदर अस्पताल में डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में निश्चेतक डॉ राज कुमार, ओटी सहायक मदुसूदन मरंडी एवं सशीकांत के सहयोग से मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति सामान्य है एवं वह स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि यदि यह ऑपरेशन बाहर किसी निजी अस्पताल में कराया जाता तो मरीज का लगभग 40 से 50 हजार रुपये खर्च होता। परंतु आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीज का संपूर्ण इलाज निःशुल्क हुआ।
ऑपरेशन के बाद मरीज एवं उनके परिजनों ने जिला प्रशासन, सदर अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकीय टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।



