

सदर अस्पताल को एसबीआई ने प्रदान की एम्बुलेंस
डीजे न्यूज, धनबाद: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत सोमवार को सदर अस्पताल को एक एंबुलेंस प्रदान की।
एसबीआई पटना सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने कहा कि बैंक सीएसआर के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करती है। इसके तहत सदर अस्पताल को एंबुलेंस दी है।
सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि एंबुलेंस मिलने से सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को इसका लाभ दिया जाएगा।
मौके पर एसबीआई के महाप्रबंधक झारखंड नेटवर्क विवेक कुमार जायसवाल, डीजीएम विजय कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, डॉ सुनील कुमार, एसबीआई के रीजनल मैनेजर मीनाक्षी, हीरापुर ब्रांच के प्रबंधक राहुल कुमार, सरायढेला ब्रांच के देवेश पती सहाय, बलियापुर ब्रांच के अभीनीत कुमार गौतम के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।
