Advertisements


























































सदर अस्पताल के मेडिसिन में रहेंगे डॉ मासूम आलम तथा डॉ शीला
डीजे न्यूज, धनबाद: मंगलवार को सदर अस्पताल के मेडिसिन में डॉ मासूम आलम तथा डॉ शीला रहेंगे।
साथ ही फिजिशियन डॉ शिवांश सिन्हा, हड्डी रोग में डॉ हरेंद्र कुमार, सर्जरी में डॉ प्रभात कुमार, नेत्र में डॉ गोलु पिनाज, दंत रोग में डॉ सुनिता सिन्हा, शिशु रोग में डॉ उमेन्द्र कुमार, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग में डॉ रुमा प्रसाद रहेंगे।
गायनी इमर्जेंसी में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ संध्या तिवारी, दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक डॉ सुमन तथा रात 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक डॉ अंजना कुमारी रहेंगे।
जेनरल इमर्जेंसी में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक डॉ नीलम बाला, दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक डॉ ईपिल टोपनो तथा रात 9 बजे से बुधवार सुबह 9 बजे तक डॉ मंगेश रहेंगे।




