



सदन में गूंजा केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव का मामला

विधायक चंद्रदेव ने धनबाद पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार गठित करने पर दिया जोर
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को केदुआडीह में जहरीले गैस रिसाव का मामला उठाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि केंदुआडीह में भूमिगत खदान से जहरीले गैस रिसाव के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से पीड़ित हैं। विधायक ने घटना को दर्दनाक बताते हुए कहा कि इस घटना से वहां के लोग काफी डरे सहमे हैं। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन पर जिम्मेदारी एवं जवाबदेही के बजाय लोगों में और भय फैलाने का आरोप लगाया। कहा की बीसीसीएल प्रबंधन बिना आर एंड आर पॉलिसी के लोगों को घर छोड़ने को मजबूर कर रही है। विधायक ने मृतकों के आश्रित एवं प्रभावित लोगों को बीसीसीएल द्वारा मुआवजा एवं नौकरी देने तथा लोगों की सहमति से जरेडा के तर्ज पर धनबाद पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार का गठन कर आर एंड आर पॉलिसी के तहत लाभ देते हुए लोगों को पुनर्वास करवाने की मांग किया है। दूसरी ओर विधायक ने इस शीतकालीन सत्र में सिंदरी क्षेत्र में अग्निशमन विभाग की खस्ताहाल का मामला उठाते हुए अग्निशमन विभाग को दुरुस्त करने की मांग भी किया है।
