सडक किनारे गाड़ी खड़ी करने से पहले हो जाएं सावधान, ट्रैफिक पुलिस कर रही कड़ी कार्रवाई

Advertisements

सडक किनारे गाड़ी खड़ी करने से पहले हो जाएं सावधान, ट्रैफिक पुलिस कर रही कड़ी कार्रवाई

डीजे न्यूज, धनबाद:

अगर आप यातायात नियमों का पालन नही करते और अपना दो पहिया या चार पहिया वाहन शहर में सड़क के किनारे कहीं भी खड़ा कर देते है तो सावधान हो जाएं। धनबाद ट्रैफिक पुलिस सडक किनारे नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन पार्क करने वालों पर सख्ती बरत रही है।

शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में नो पार्किंग में खड़े वाहनाें के विरुद्ध विशेष अभियान जारी है।

बुधवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के व्यस्ततम मार्ग, प्रभातम मॉल, बिग बाजार मॉल, सिटी सेंटर, बैंक मोड़ समेत अन्य इलाकों में विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत सडक किनारे खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान करीब दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया व उनसे जुर्माना भी वसूला गया।

सडक किनारे खड़े वाहनों को ट्रैफिक पुलिस वहील लॉक की मदद से लॉक कर रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चलकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त भी किया जा रहा है।

ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द सिंह ने सभी वाहन चलकों से यातायात नियमों के पालन करने के साथ साथ पार्किंग एरिया में ही वाहन पार्क करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कहीं भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में कभी भी सडक किनारे नो पार्किंग में वाहन को पार्क न करें।

उन्होंने सभी मॉल संचालकों व दुकानदारों से भी अपील में कहा कि वे अपने प्रतिष्ठान के सामने कोई भी वाहन खड़ा न होने दे। अगर कोई निजी व्यापार लाभ की वजह से सडक किनारे ग्राहक को वाहन खड़ी करने की इजाजत देता है तो फिर वैसे दुकानदारों के विरुद्ध भी विधिनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top