सचिव ने किया वन स्टॉप सेंटर, वृद्धा आश्रम, चाइल्ड लाइन का निरीक्षण सबलपुर वृद्धा आश्रम में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का दिया निर्देश

Advertisements

सचिव ने किया वन स्टॉप सेंटर, वृद्धा आश्रम, चाइल्ड लाइन का निरीक्षण

सबलपुर वृद्धा आश्रम में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का दिया निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद:

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार शनिवार को धनबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सेंटरों का निरीक्षण किया।

सबसे पहले सचिव ने वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड लाइन का निरीक्षण किया। कर्मियों से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने दिव्यांगों के लिए संचालित पहला कदम विद्यालय का निरीक्षण किया। शिक्षकों एवं बच्चों के साथ उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सचिव ने विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ बच्चों को दिलाने के लिए पदाधिकारी को निर्देश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सचिव को राखी भी बांधी।

भ्रमण की अगली कड़ी में सचिव संबलपुर स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचे। उन्होंने वृद्धा आश्रम में जिन वृद्धों का आधार कार्ड नहीं बना है उनका कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया। सचिव ने कहा कि आधार कार्ड बन जाने से उनको पेंशन का लाभ दिलाया जा सकेगा।

इसके बाद सचिव ने बालिका गृह एवं हॉफवे गृह का भी भ्रमण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, विशंभर कुमार पोद्दार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संचित भगत, विमला कुमारी, आनंद कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top