
सबिता कुमारी ने टुंडी प्रखंड की नई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण
सरकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही लक्ष्य : सबिता कुमारी
डीजे न्यूज,टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड में शुक्रवार को नए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) सबिता कुमारी ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने दोपहर करीब 2 बजे टुंडी स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में योगदान दिया।
पदभार संभालने के बाद सबिता कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका और ग्रामीणों से अपील की कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाल विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी और आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करेंगी।