

सभी विद्यालयों में मिशन मोड में करें पौधारोपण : उपायुक्त रवि आनंद
जामताड़ा में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में “एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0” को लेकर जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में मिशन मोड में पौधारोपण का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि पौधों की कोई कमी नहीं है, अतः विद्यालयों को चाहिए कि वे वन विभाग से समन्वय स्थापित कर निःशुल्क पौधे प्राप्त करें और अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि अभियान की गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर न केवल साझा किया जाए, बल्कि विभागीय पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए। इसके साथ ही जिले के सभी 1124 विद्यालयों में इको क्लब गठन की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने शत-प्रतिशत विद्यालयों में जल्द से जल्द इको क्लब का गठन कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि “एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0” का शुभारंभ 5 जून को किया गया था और इसके तहत 30 सितंबर तक जिलेभर में पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सभी कोटि के विद्यालयों में पौधारोपण हो रहा है। इस बैठक में उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
