सभी सूचकांकों में लाएं अपेक्षित प्रगति : उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार

Advertisements

सभी सूचकांकों में लाएं अपेक्षित प्रगति : उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार

जामताड़ा के आकांक्षी प्रखंडों की योजनाओं की प्रगति पर हुई समीक्षात्मक बैठक

डीजे न्यूज, जामताड़ा : आकांक्षी जिलों में विकास कार्यों की तेज़ी लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नीति आयोग द्वारा चयनित जिले के दो आकांक्षी प्रखंड फतेहपुर एवं करमाटांड़ में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल-जीवन मिशन, ग्रामीण विकास, एवं कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की स्थिति पर चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी प्रमुख सूचकांकों (इंडिकेटरों) पर सतत और सटीक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि माइक्रो प्लान तैयार कर योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित किया जाए ताकि सभी निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति हो सके। इसके अलावा, प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठकें आयोजित कर योजनाओं की समीक्षा करें और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top