सभी केंद्रों में पुलिस बल और दंडाधिकारी की होगी तैनाती, हर कक्षा में सीसीटीवी : नमन प्रियेश लकड़ा

Advertisements

सभी केंद्रों में पुलिस बल और दंडाधिकारी की होगी तैनाती, हर कक्षा में सीसीटीवी : नमन प्रियेश लकड़ा

एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

परीक्षा के सफल संचालन के लिए आवश्यक तैयारियां

उपायुक्त ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए और इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी एनटीए की गाइडलाइन का अध्ययन करें और उसके अनुसार तैयारियां पूरी करें।

परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती होगी। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों के हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो।

परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों में पीने के पानी, शौचालय और बिजली की व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पहले परीक्षार्थियों की जांच होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की समस्या न हो।

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात होंगे। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न-पत्र और अन्य सामग्री ले जाने और लाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखनी है और ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रथम एवं द्वितीय, डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर, NTA, डिस्ट्रिक्ट आईबी ऑफिसर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top