




सावन से पहले नहीं सुधरी दुख हरण नाथ मंदिर की सड़क, कीचड़ व गड्ढों से भक्त परेशान
झामुमो नेता भारत यादव ने किया निरीक्षण, मरम्मत की मांग
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा दुख हरण नाथ मंदिर जाने वाला मार्ग इन दिनों बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। बुधवार को स्थानीय लोगों ने मंदिर तक की सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर रोष व्यक्त करते हुए आरईओ विभाग से त्वरित मरम्मत की मांग की। बताया गया कि झारखंड मोड़ शिवम फैक्ट्री से लेकर दुखिया महादेव मंदिर तक सड़क निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे सड़क की हालत और भी बदतर हो गई है।
लगातार हो रही बारिश ने स्थिति और गंभीर बना दी है। अधूरी सड़क पर फिसलन और गड्ढों के कारण जगह-जगह कीचड़ भर गया है, जिससे आवागमन कठिन हो गया है। यह समस्या ऐसे समय में सामने आई है जब 11 जुलाई (शुक्रवार) से पवित्र सावन माह की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान जिले भर से हजारों की संख्या में कांवरिया और श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए इस मंदिर में पहुंचते हैं।

स्थानीय लोगों की सूचना पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता भारत यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क की दुर्दशा को गंभीरता से लेते हुए संबंधित REO विभाग के स्कूटी इंजीनियर से संपर्क किया और सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू कर अगले दिन तक गिट्टी-डस्ट बिछाकर सड़क को चालू हालत में लाने की मांग की।
भारत यादव ने कहा, “निरीक्षण के दौरान सड़क पूरी तरह कीचड़युक्त और असुरक्षित मिली। REO विभाग से वार्ता में आश्वासन मिला है कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी और संवेदक को निर्देश दिए जाएंगे कि वह काम को जल्द से जल्द पूरा करें। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क के किनारे मिट्टी गिरा दिए जाने के कारण बारिश में पूरी सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। संवेदक का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है, जिससे लोगों को हर दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इस दौरान मौके पर शत्रुघ्न सिंह, कारू मरिक, दिलीप यादव, टिंकू मरिक, लाला दास, करण कुमार, नकुल पंडित, विनोद मरिक, राजू मरिक, सुमित समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने जल्द मरम्मत की मांग की और आवश्यक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
