सावन रंगों में सराबोर स्कॉलर बीएड कॉलेज, राखी और मेहंदी से महका परिसर

Advertisements

सावन रंगों में सराबोर स्कॉलर बीएड कॉलेज, राखी और मेहंदी से महका परिसर

राखी-मेकिंग और मेहंदी प्रतियोगिता में दिखी प्रशिक्षुओं की कला, सांस्कृतिक माहौल में बसा सावन उत्सव

 केवल उत्सव मनाना ही नहीं सांस्कृतिक जागरूकता, पारंपरिक मूल्यों का सम्मान और कलात्मक कौशलों का विकास करना भी उद्देश्य : डॉ. शालिनी खोवाला

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सावन की हरियाली और उत्साह के बीच बनहट्टी स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में शुक्रवार को सावन महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगों में डूबते हुए राखी मेकिंग और मेहंदी प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी कला और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला के संबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि सांस्कृतिक जागरूकता, पारंपरिक मूल्यों का सम्मान और कलात्मक कौशलों का विकास करना है। इससे छात्रों में टीम भावना और आपसी सहयोग की प्रवृत्ति विकसित होती है, साथ ही छिपी प्रतिभा को मंच मिलता है।

प्रतियोगिताओं के विजेता

राखी मेकिंग प्रतियोगिता:

प्रथम – स्वामी विवेकानंद हाउस

द्वितीय – रविन्द्रनाथ टैगोर हाउस

तृतीय – डॉ. राधाकृष्णन हाउस एवं डी एल एड

मेहंदी प्रतियोगिता:

प्रथम – सावित्रीबाई फूले हाउस

द्वितीय – स्वामी विवेकानंद हाउस एवं डी एल एड

तृतीय – डॉ. राधाकृष्णन हाउस एवं रविन्द्रनाथ टैगोर हाउस

विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला और डॉ. हरदीप कौर ने पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।

सावन महोत्सव के सफल आयोजन में डॉ. सुधांशु शेखर जमैयार और डोली कुमारी ने समन्वयक की भूमिका निभाई। इस मौके पर सभी सहायक प्राध्यापक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारी और बड़ी संख्या में प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगकर्ताओं को बधाई व साधुवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top