सावन की पहली सोमवारी पर राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती

Advertisements

सावन की पहली सोमवारी पर राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती
डीजे न्यूज, धनबाद:
झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा)
के कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को होटल वसुंधरा रेसिडेन्सी, हरि मंदिर रोड, हीरापुर में हुई। अध्यक्षता अमितेश कुमार सहाय ने की। महासचिव राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण मास के प्रथम सोमवार 14 जुलाई को धनबाद शहर के राजेन्द्र सरोवर में शिव महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण में वाराणसी के दशाश्वमेध घाट के तर्ज पर आचार्य रणधीर मिश्रा की टीम होगी। फैक्ट्री लाइसेंस का नवीकरण 5 से 10 साल तक रिन्यूअल किए जाने से जहां एम एस एम ई उद्योगों को सहूलियत हुई थी वहीं प्रत्येक वर्ष रिटर्न फाइल करने से परेशानियों में इजाफा होगा। इस उद्योगों को बाहर रखने की मांग की ताकि नए और युवा उद्यमी उद्योग लगाने के लिए प्रेरित हो सकें, जिससे राज्य में अधिक रोजगार और बेहतर राजस्व मिल सकेगा।
अध्यक्ष अमितेश कुमार सहाय ने कहा कि हाल फिलहाल में बी0 सी0 सी0 एल0 के द्वारा कोयला आवंटन /बिक्री हेतु ऑक्शन किया गया था। परन्तु उसे सभी प्रक्रियाओं और ऑक्शन के बावजूद कैंसिल कर दिया गया। इससे कोयला उद्यमियों को कोयले खरीदने में काफी परेशानियों का सामना करना पडृ रहा है। इस संदर्भ में बी0 सी0 सी0 एल के सीएमडी से मिलकर संगठन चर्चा करेगा।
बैठक का संचालन महासचिव राजीव शर्मा ने कर रहे थे।
बैठक में संरक्षक केदार नाथ मित्तल, उपाध्यक्ष गगन दुदानी, उमेश हेलीवाल, संजीव चौरसिया, गोपी कटेसरिया, आजाद कृष्ण अग्रवाल उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन गगन दुदानी ने किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top