Advertisements

सावन के अंतिम सोमवार पर सोनापानी शिव मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : सावन माह के अंतिम सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के पांडव कालीन पौराणिक सोनापानी शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को मैरानवाटांड पंचायत के सैकड़ों श्रद्धालु कांसजोड़ बराकर नदी से पवित्र जल लेकर गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा करते मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
इसी क्रम में बराकर नदी के बजरा घाट से भी सैकड़ों श्रद्धालु पवित्र जल लेकर पदयात्रा करते हुए लटानी स्थित शिव शक्ति मंदिर पहुंचे और भगवान शिव को जल अर्पित किया। सावन के अंतिम सोमवार पर सुबह से ही दोनों मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। माहौल हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।