सौर ऊर्जा से रोशन होगा गिरिडीह का हर घर : नमन प्रियेश लकड़ा 

Advertisements

सौर ऊर्जा से रोशन होगा गिरिडीह का हर घर : नमन प्रियेश लकड़ा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत घरों की छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की जा रही है ताकि नागरिकों को मुफ्त बिजली मिल सके। इसके लिए सब्सिडी भी प्रदान की जाती है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत के साथ-साथ आय का अतिरिक्त स्रोत भी मिलता है।

बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्युतीकरण, बिजली आपूर्ति में सुधार, और मुख्यमंत्री झारखंड उज्जवल योजना (एमजेयूवाइ) के तहत शेष घरों में कनेक्शन देने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने स्मार्ट मीटर लगाने के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए एजेंसी को कार्य में तेजी और पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी, विद्युत विभाग व जेबीवीएनएल के अधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top