सात्विक आईभीएफ पहुँचे सरयू राय

Advertisements

सात्विक आईभीएफ पहुँचे सरयू राय

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद के सिटी सेंटर में संचालित सात्विक आईभीएफ के 10 वर्ष गुरुवार को पूरे हो ग ए। इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय धनबाद पहुंचे और सात्विक आईभीएफ की संचालिका डॉ नेहा प्रियदर्शिनी को आशीर्वाद दिया।  सेंटर पहुंचने पर संचालिका डॉ नेहा प्रियदर्शिनी और उनकी पूरी टीम ने मधुबनी पेंटिंग एवं बुके देकर विधायक को सम्मानित किया।

विधायक ने विगत 10 वर्ष के क्रियाकलापों की जानकारी ली। राष्ट्रीय स्तर पर डॉ नेहा को एवार्ड मिलने पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मालूम हो कि विधायक सरयू ने दस वर्ष पहले सात्विक आईभीएफ का उदघाटन भी किया था। मौके पर डॉ विश्वनाथ चौधरी, विजय कुमार झा, डॉ शिवानी झा, डॉ धीरज चौधरी, अनंत श्रीकृष्णा, न्युट्रिशयन मनीषा मीनू, सुशील सिंह, पिंटू सिंह, रामस्वरूप यादव, अरविन्द सिंह, नवनीत सिंह, दिनेश धारी, पुष्पा पाण्डेय एवं सात्विक आई भी एफ के  अविनाश कुमार, धीरज सिंह, राजू दत्ता, अमित पासवान, जितेन्द्र कुमार, मधु कुमारी, अन्नू कुमारी, देवराज कुमार, अनिता सिंह, रतन कुमार उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top