सात सूत्री मांगों को लेकर सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Advertisements

सात सूत्री मांगों को लेकर सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर में जेएलकेएम के बैनर तले आउटसोर्सिंग कर्मियों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे कर्मियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलनरत कर्मियों का आरोप है कि लंबे समय से उनका बकाया वेतन, ईपीएफ, ईएसआई सहित पूर्व में की गई सभी कटौतियों का भुगतान नहीं किया गया है। इसके साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित समय पर वेतन एवं बोनस का भुगतान भी नहीं हो रहा है, जिससे कर्मियों को गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में सभी पदों पर कार्यरत कर्मियों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराना, तकनीकी डिग्रीधारी कर्मियों को कुशल श्रमिक श्रेणी में रखते हुए उचित मानदेय का भुगतान करना तथा प्रत्येक माह की 7 तारीख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित करना शामिल है।
इसके अलावा अनुत्रिन कंप्यूटर ऑपरेटरों के स्किल टेस्ट का परिणाम जारी कर पद बहाली करने और सिविल सर्जन द्वारा सभी प्रखंडों के प्रभारियों को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक उपस्थिति पत्र (एबसेंटी) पर हस्ताक्षर सुनिश्चित करने की मांग भी रखी गई है, ताकि समय पर वेतन का भुगतान हो सके।
धरने पर बैठे कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक पहल नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top