सात मीटर ऊंचाई वाले एलइडी स्ट्रीट लाइट कार्य का शिलान्यास

Advertisements

सात मीटर ऊंचाई वाले एलइडी स्ट्रीट लाइट कार्य का शिलान्यास
डीजे न्यूज, धनबाद:
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मुख्य सड़क से पांडरपाला, काली मंदिर, पटेल चौक, भारत चौक होते हुए आरा मोड़ ओवरब्रिज तक 7 मीटर ऊंचाई वाले एलइडी स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन कार्य का नारियल फोड़कार विधिवत शिलान्यास किया।
विधायक राज ने कहा कि पांडरपाला क्षेत्र के लिए यह कार्य अति महत्वपूर्ण था क्योंकि राजकीय पॉलिटेक्निक से पांडरपाला का यह मुख्य सड़क काफी एकांत एवं सुनसान रहता है। यहां के आम लोगों से इसकी जानकारी मिलने के बाद इसे गंभीरता से लिया। कार्य पूर्ण होने पर सुरक्षा और सुविधा में वृद्धि होगी। यह कार्य न केवल क्षेत्र के निवासियों के लिए बल्कि छात्र-छात्राओं , व्यवसायियों और राहगीरों के लिए भी लाभकारी होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस कार्य को समय के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह पहल धनबाद को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार, सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आनंदी रजवार, नगर निगम के अभियंता दीपक कुमार ,भाजपा के जिला मंत्री सह मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा, निवर्तमान पार्षद अशोक पाल के अलावा हुल्लास दास, अरविंद राय, आदित्य राय, संदीप सिंह, मुकेश यादव, सौरभ कुमार, मिहिर कु दास, राकेश रौशन सिन्हा, धन्नुलाल दुबे, मनोज मालाकार, भागीरथ दास, मनोज पंडित, मुन्ना शर्मा, बरटांड मंडल के महामन्त्री टुन्ना सिंह, मनोज रिंकू, उपाध्यक्ष डी. के सिंह, राम शरण खटिक, सुमन कुमार, जगमोहन भगत, दीपक झा, प्रकाश सिंह, चंदू हेमब्रम, मगन सिंह गन्झु, प्रेमचंद हाँसदा सहित सैंकड़ो लोग थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top