सारठ में आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन, जमुआ विधायक मंजू कुमारी हुईं शामिल

Advertisements

सारठ में आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन, जमुआ विधायक मंजू कुमारी हुईं शामिल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सारठ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने प्रभारी के रूप में हिस्सा लिया। इस दौरान आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के उद्देश्यों, इसकी अब तक की उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत केवल आर्थिक सशक्तिकरण का प्रयास नहीं, बल्कि स्वदेशी स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की भावना को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अपील की कि “वोकल फॉर लोकल” के मंत्र को जीवन में अपनाएं और देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top