सारंडा के घने जंगलों में नक्सलियों के ठिकानों से हथियार व विस्फोटक बरामद 

Advertisements

सारंडा के घने जंगलों में नक्सलियों के ठिकानों से हथियार व विस्फोटक बरामद 

197 सीआरपीएफ बटालियन को सर्च अभियान के दौरान मिली बड़ी सफलता 

डीजे न्यूज, चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चर्चित सारंडा वन क्षेत्र में 197 सीआरपीएफ बटालियन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोवांम के तुंबाका के घने जंगलों में सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों के कई सामान बरामद किए गए हैं। विदित हो कि सारंडा में गिरिडीह जिले के रहने वाले एक करोड़ के इनामी व भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो के सदस्य मिसिर बेसरा, अनल दा, अजय महतो आदि सक्रिय हैं।

बरामद सामानों में बंदूक, गोलियां, ग्रेनेड, गैस सिलेंडर, खाने-पीने का सामान, विस्फोटक सामग्री समेत अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं शामिल हैं।

इस अभियान में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सीआरपीएफ के सेकंड-इन-कमांड अरविंद ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। सारंडा वन क्षेत्र में इस बरामदगी ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है।

 

नक्सलियों के खिलाफ जारी है अभियान

 

गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों से पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च अभियान चला रही है। इस दौरान कई बार नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ भी हो चुकी है।

सुरक्षा बलों की इस ताजा सफलता को नक्सल विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस का सर्च अभियान जारी था।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top