
सारंडा आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट समेत तीन जवान घायल
डीजे न्यूज, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बड़ा नक्सली हमला हुआ। बालिबा के पास सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है।
घायल जवानों की पहचान:
जी. जे. साईं–सहायक कमांडेंट, 197 बटालियन
वी टी राव–हवलदार सह रेडियो ऑपरेटर
धर्मेंद्र–कांस्टेबल
सूत्रों के अनुसार, घटना सुबह करीब 9 बजे की है जब सीआरपीएफ की 197वीं बटालियन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए आईईडी में विस्फोट हो गया, जिसमें तीन जवान घायल हो गए।
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अतिरिक्त बलों को मौके पर तैनात किया गया है ताकि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि सभी घायल जवानों की हालत फिलहाल स्थिर है। इस घटना ने एक बार फिर पश्चिम सिंहभूम के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सक्रियता को उजागर कर दिया है। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में लगातार तलाशी अभियान जारी है।