संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश मीणा ने चमरखों के आदि कर्मयोगी सेंटर का किया निरीक्षण

Advertisements

संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश मीणा ने चमरखों के आदि कर्मयोगी सेंटर का किया निरीक्षण

विकास योजनाओं पर ग्रामीणों से मंथन 

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश मीणा ने आज गिरिडीह प्रखंड के फुलजोरी और बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत चमरखों व चनकियारी स्थित आदि कर्मयोगी सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील मुर्मू समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के क्रम में संयुक्त निदेशक ने केंद्र के संचालन, रखरखाव और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए आजीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पोषण, पेयजल और किसान कल्याण से संबंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। संयुक्त निदेशक ने कहा कि इन केंद्रों का उद्देश्य पंचायत स्तर पर जागरूकता, पारदर्शिता और विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं और सुझाव भी सुने गए और अधिकारियों को प्राथमिकता से समाधान करने का निर्देश दिया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top