Advertisements

संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : कोल कर्मियों की समस्याओं के निदान की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने गुरुवार को बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र के महेशपुर कोलियरी पीट के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेतृत्व कर रहे एटक के शाखा सचिव नेपाल रवानी ने कहा कि मजदूरो को एस एलपी, प्रमोशन, समय पर पे स्लिप न मिलना, मेडिकल प्रमाण पत्र नही देना आदि समस्याओं से मजदूरों को काफी कठिनाई हो रही है। घंटों बाद प्रबंधन ने मोर्चा नेताओं के साथ वार्ता कर जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। मौके पर सुनील हाड़ी, मनोहर कुम्हार, शेख मन्नान, नकुल दास, दुर्गा कुम्हार, अजीत नापित, शेख हासिद, तन्नू महतो आदि शामिल थे।
Video Player
00:00
00:00