



संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए राष्ट्रहित में करें कार्य : नमन प्रियेश लकड़ा

देवघर समाहरणालय में संविधान दिवस समारोह, उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ लिया कर्तव्य पालन का संकल्प
डीजे न्यूज, देवघर : संविधान दिवस के अवसर पर आज देवघर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना पढ़कर शपथ दिलाई।
उपायुक्त ने कहा कि हमारा संविधान न केवल शासन व्यवस्था की नींव है बल्कि यह देश की लोकतांत्रिक आत्मा और नागरिक अधिकारों का संरक्षक है। लोकतंत्र, समानता, स्वतंत्रता, बंधुता और न्याय जैसे मूल तत्व राष्ट्र की प्रगति को दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए राष्ट्रहित में कार्य करें।
सामूहिक रूप से पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना
शपथ के दौरान उपस्थित कर्मियों ने प्रस्तावना का स्वरबद्ध वाचन करते हुए संकल्प लिया कि—
भारत को संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाए रखना,
सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय उपलब्ध कराना,
विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता सुरक्षित रखना,
और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ावा देना उनका कर्तव्य रहेगा।
कार्यक्रम में रही इनकी उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार, डीआईओ अभय परासर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम तथा समाहरणालय के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
