संविधान दिवस पर सिंदरी में बाबा साहब को नमन

Advertisements

संविधान दिवस पर सिंदरी में बाबा साहब को नमन
डीजे न्यूज,तिसरा(धनबाद) : भारतीय संविधान दिवस के पावन अवसर पर सिंदरी के रोहडाबाँद चौक स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर भाजपा नेता तारा देवी ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके योगदान को शत–शत नमन किया। इसी के साथ संविधान दिवस को सम्मान और गौरव के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए तारा देवी ने कहा किआज ही के दिन भारत को अपना संविधान मिला था। संविधान का आदर और उसके गौरवशाली प्रावधानों का पालन करना देश के हर नागरिक का परम कर्तव्य है।
उन्होंने आगे कहा किभारत के लोकतंत्र को बचाने और उसकी मर्यादा को बनाए रखने के लिए बाबा साहब ने समावेशी समाज की मिसाल प्रस्तुत की। आज देश उसी मार्ग पर चलकर विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। तारा देवी ने यह भी कहा कि समाज में अंत्योदय की अवधारणा को साकार करने के लिए बाबा साहब के विचार आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं और हम सभी उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top