
संवेदनशील स्थानों की पहचान कर विशेष गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें : उपायुक्त
विधि व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : पुलिस अधीक्षक
मुहर्रम को लेकर गिरिडीह में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में गुरुवार को मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले के सभी अनुमंडलों से आए शांति समिति के सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मुहर्रम को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि सभी अनुमंडल और थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। पर्व के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, बिजली और यातायात की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही जहां आवश्यकता हो वहां वीडियोग्राफी, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की तैनाती की जाए। उपायुक्त यादव ने कहा कि शांति समिति, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्धजन और आमजन की सहयोग से ही जिले में अमन-चैन और भाईचारा बना रहता है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे टीम भावना के साथ कार्य करें और अपने अधीनस्थों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें। साथ ही संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां विशेष गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया की निगरानी सख्ती से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर किसी भी भ्रामक या भड़काऊ संदेश फैलाने वालों पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन के साथ बैठक कर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि मुहर्रम जुलूस के दौरान ‘आग का खेल’ और ‘एयर गन’ जैसे खतरनाक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही अग्निशमन, एंबुलेंस और यातायात व्यवस्था की विशेष तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और जिले व अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य और जिले के कई बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।