संतोष शर्मा हत्याकांड में आरोपियों को जेल नहीं भेजने पर भड़का आक्रोश, शव के साथ जोड़ापोखर थाना का घेराव

Advertisements

संतोष शर्मा हत्याकांड में आरोपियों को जेल नहीं भेजने पर भड़का आक्रोश, शव के साथ जोड़ापोखर थाना का घेराव
डीजे न्यूज, तिसरा (धनबाद):जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डुमरी दो नंबर स्थित जूता गेट निवासी फोटो फ्रेमिंग दुकानदार संतोष शर्मा की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जेल नहीं भेजे जाने से क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। शनिवार को मृतक के स्वजन एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने संतोष शर्मा के शव के साथ जोड़ापोखर थाना का लगभग डेढ़ घंटे तक घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस कुछ दलालों के दबाव में हत्या के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। लोगों की मांग थी कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अविलंब जेल भेजा जाए तथा मामले की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए। आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
थाना घेराव की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि हत्या के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच प्रक्रिया जारी है, इसी कारण आरोपियों को जेल भेजने में कुछ तकनीकी विलंब हुआ है, लेकिन शीघ्र ही दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और शव लेकर वापस लौट गए।
उल्लेखनीय है कि संतोष शर्मा गुरुवार की रात से लापता थे। शुक्रवार की सुबह उनका शव डुमरी इलाके में एक नाले के गड्ढे से अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घटना वाली रात संतोष शर्मा ने आरोपियों के साथ रवि सिंह के घर पर शराब का सेवन किया था।
मृतक के पुत्र सुमित शर्मा ने अपने पिता की हत्या को लेकर घटनास्थल के समीप रहने वाले रवि सिंह एवं सात नंबर निवासी शंभू कुमार के विरुद्ध जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना के कुछ कथित दलालों के दबाव में पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है। इसी आशंका को लेकर शनिवार दोपहर बड़ी संख्या में लोग थाना पहुंचे और आरोपियों को जेल भेजने तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top