
संत जेवियर्स महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान चलाकर किया जागरूक
नशा मुक्त जीवन व्यक्ति को स्वस्थ और दीर्घायु बनने का अवसर प्रदान करता है : डॉ. फादर लियो
डीजे न्यूज, महुआडांड़(लातेहार) : संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) समिति द्वारा भौतिकी, गणित और अर्थशास्त्र विभागों के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य धूम्रपान और नशा के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक कर एक स्वस्थ और धुएं से मुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की अगुवाई NSS सेल के समन्वयक मैक्सेंटियस कुजूर ने की। आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश, उप प्राचार्य डॉ. फादर समीर टोप्पो, ट्रेजरर डॉ. फादर लियो, शिक्षक प्रतिनिधि ज़फर इक़बाल, तथा असिस्टेंट प्रोफेसर करिश्मा कुजूर, आलिया नदीम, अजय साव और स्नेहल सोहेल सहित कई शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भाग लिया।
बिरसा चौक से शास्त्री चौक तक निकाली गई रैली
छात्रों ने कॉलेज परिसर के बाहर बिरसा चौक से शास्त्री चौक तक रैली निकाली, जिसमें “अपना नहीं तो परिवार का ख्याल करो, नशा छोड़कर सबका कल्याण करो” जैसे प्रेरणादायक नारों और बैनरों के माध्यम से राहगीरों और स्थानीय लोगों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया।
प्राचार्य और समन्वयक ने दिया प्रेरणादायक संदेश
कार्यक्रम के दौरान डॉ. फादर लियो ने अपने संदेश में कहा, “धूम्रपान मुक्त जीवन व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और आर्थिक विकास के साथ-साथ दीर्घायु जीवन के लिए आवश्यक है।”
वहीं NSS समन्वयक मैक्सेंटियस कुजूर ने धूम्रपान से जुड़ी गंभीर बीमारियों जैसे फेफड़े का कैंसर, हृदय रोग और श्वसन संबंधी समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अभियान हर वर्ष छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है।
छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही सराहनीय
छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ इस जन-जागरूकता अभियान में भाग लिया। उनके हाथों में प्रेरणादायक पोस्टर्स और बैनर्स थे, जिनके माध्यम से उन्होंने लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और एक स्वस्थ, धूम्रपान-मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में अहम कदम उठाया।
इस अभियान की सफलता में NSS सेल, शिक्षकों और छात्रों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। यह पहल समाज को जागरूक और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण बनी।