

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच गुरुओं को किया सम्मानित
मैरानवाटांड़ उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मैरानवाटांड़ में शनिवार को शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर गुरुओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत महान दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत और भाषण प्रस्तुत कर अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले ही नहीं बल्कि मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत होते हैं। उन्होंने कहा किशिक्षक का जीवन किसी साधना से कम नहीं होता। वह विद्यार्थियों को उचित लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक भूमिका निभाते हैं। मौके पर सिंघेश्वर राय, सुजय कुमार रक्षित, शिल्पी पॉल, विवेक कुमार, दीपक गोराई, आशुतोष चौबे, कामेश्वर ओझा, रिनी मिश्रा, अशोक कुमार, कमलापति चौधरी, सुभाष चंद्र घोष, माही मैडम और शारदा कुमारी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थीं।
