


संस्कृति-आत्मनिर्भरता का प्रतीक है देश की मिट्टी से जुड़ा उत्पाद : विधायक रागिनी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): जीएसटी जागरूकता को लेकर बुधवार को विधायक रागिनी सिंह ने बस्ताकोला क्षेत्र के व्यापारियों से भेंट की। व्यापारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि
जीएसटी घट ने से कारोबार में वृद्धि हुई है।
विधायक ने अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का उपयोग और खरीद करने की अपील करते हुए कहा कि देश की मिट्टी से जुड़ा हर उत्पाद हमारी संस्कृति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। वोकल फॉर लोकल का मंत्र अपनाकर हम अपने स्थानीय कारीगरों, बुनकरों और उद्योगों को प्रोत्साहन दे सकते हैं।
मौके पर बस्ताकोला मंडल अध्यक्ष तरुण राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, रिंकू शर्मा, बप्पी बाउरी, संतोष रवानी, बलराम हरि, रामदेव शर्मा, अनित सिंह, रंजीत दास, बबलू सिंह, पप्पू पासवान, देशराज चौहान, मनीष सिंह, रुपेश गुप्ता, उमेश यादव, अभिषेक पांडे, दिलीप भारती, सुखदेव सिंह, प्रतिमा गिरी, शोभा देवी, सरिता सिंह, सरिता पासवान, पप्पू वर्मा, राहुल गुप्ता उपस्थित थे।
