संसदीय समिति की बैठक में उठा जनहित से जुड़े मुद्दे 

Advertisements

संसदीय समिति की बैठक में उठा जनहित से जुड़े मुद्दे 

डीजे न्यूज, हाजीपुर: सोनपुर मंडल की मंडल संसदीय समिति की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदों ने भाग लिया। अध्यक्षता सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की। सांसदों ने जनहित से जुड़े मुद्दे, रेल के सर्वांगीण विकास, यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया तथा भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई । साथ ही बैठक में कुछ ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव पर भी चर्चा हुई। बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सभी का स्वागत किया। महाप्रबन्धक ने सोनपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा, आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं नई परियोजनाओं से सांसदों को अवगत। महाप्रबन्धक ने सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी, भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, वैशाली की सांसद वीणा देवी एवं समस्तीपुर की सांसद शांभवी उपस्थित थीं। इनके अलावा केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, सांसद राजेश वर्मा के प्रतिनिधि पवन जायसवाल एवं सांसद तारिक अनवर के प्रतिनिधि सिमरणजीत सिंह उपस्थित थे।

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top