सांसद-विधायक ने दी स्व. नरेश को श्रद्धांजलि 

Advertisements

सांसद-विधायक ने दी स्व. नरेश को श्रद्धांजलि 

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): सांसद ढुलू महतो के चिटाही स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में रविवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। सांसद ढुलू, विधायक शत्रुघ्न महतो समेत अन्य लोगों ने बीते दिनों सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए नरेश सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही स्व. नकुल शर्मा को भी श्रद्धांजलि दी ग ई। स्व. नरेश सांसद के आवासीय कार्यालय के प्रभारी थे। दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ग ई। सांसद ढुलू ने कहा कि बचपन से ही स्व. नरेश का सानिध्य, साथ और सहयोग मिला है। उनके मार्गदर्शन से ही विधायक और सांसद बनने का मौका मिला। विधायक शत्रुघ्न ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक के समय से स्व. नरेश मजदूरों के नेता थे। यूनियन में उनकी अच्छी पकड़ थी। उनके पत्राचार को सारे अधिकारी तरजीह देते थे। यूनियन की राजनीति में मुझे भी हर वक्त मार्गदर्शन मिला। उनकी कमी हम‌ सबों को जीवन भर खलेगी। 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top