























































सांसद प्रतिनिधि के पिता के निधन पर आजसू सुप्रीमो सुदेश पहुंचे खरखरी

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो और प्रवीन प्रभाकर रविवार को सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी के खरखरी स्थित आवास पहुँचे।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर परिस्थिति में सहयोग का आश्वासन दिया।
बीते 28 नवंबर को आजसू नेता रामा शंकर तिवारी के पिता हीरा लाल तिवारी का निधन हो गया था। इस दुखद समाचार के बाद आजसू सुप्रीमो खरखरी आए और दिवंगत परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मौके पर आजसू यशोदा देवी, संतोष तिवारी, प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश गयाली, रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो, केन्द्रीय सचिव नवीन महतो, प्रदेश संयोजक हीरा लाल महतो, प्रदीप महतो, अशोक महतो, मुखिया कुन्दन रजक, जिला सचिव नरेश महतो, ललित तिवारी, प्रेम तिवारी, शेख डब्लू, बाल मुकुंद पाण्डेय, शेख आसिफ़, श्यामदेव पाण्डेय आदि थे।



