

























































सांसद खेल महोत्सव: डीएवी बरोरा के खिलाड़ियों ने जूडो में लहराया परचम

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): सांसद खेल महोत्सव में डीएवी पब्लिक स्कूल, बरोरा के छात्र-छात्राओं ने जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
81 किलोग्राम भार वर्ग में शिव कुमार ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। वहीं 48 किलोग्राम भार वर्ग में राधिका और राखी ने कड़े मुकाबले के बाद तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर डी.ए.वी. बरोरा की जूडो टीम ने ओवरऑल रैंकिंग में जिले में तृतीय स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्राचार्य डॉ. शरद श्रीवास्तव ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। हमारे छात्रों ने अपनी मेहनत से यह सिद्ध कर दिया है कि लगन हो तो किसी भी स्तर पर सफलता प्राप्त की जा सकती है। विद्यालय प्रशासन खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर है।
प्राचार्य ने खेल शिक्षक राहुल शर्मा को बधाई दी। इस अवसर पर संजीव शास्त्री, विक्रम सिंह, ममता कुमारी सहित सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।



