सांसद ढुलू ने संसद में उठाया गोविंदपुर से महुदा मोड़ तक की सड़क को पुनः राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग 

Advertisements

सांसद ढुलू ने संसद में उठाया गोविंदपुर से महुदा मोड़ तक की सड़क को पुनः राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग

डीजे न्यूज, धनबाद:

धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण सड़क से संबंधित विषय को केंद्र सरकार के समक्ष प्रभावशाली ढंग से रखा। उन्होंने मांग की कि गोविंदपुर से महुदा मोड़ तक के सड़क खंड को फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल किया जाए, ताकि इस मार्ग के समुचित रखरखाव और दीर्घकालिक विकास के लिए केंद्रीय सहायता प्राप्त हो सके।

सांसद ने इस विषय पर सरकार से जानकारी मांगी कि क्या इस सड़क खंड को दोबारा राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने के लिए कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या यह सड़क पहले एनएच-32 का हिस्सा थी जिसे झारखंड सरकार के अनुरोध पर डिनोटिफाई कर राज्य राजमार्ग घोषित किया गया और फिर इसका चौड़ीकरण कर चार लेन में परिवर्तित किया गया? इसके साथ ही उन्होंने जानना चाहा कि क्या राज्य सरकार के पास इस सड़क के रखरखाव के लिए पर्याप्त संसाधनों की कमी है, जिससे इसकी स्थिति खराब हो रही है? उन्होंने यह भी स्पष्टता चाही कि क्या गोविंदपुर से पुरुलिया तक का वैकल्पिक मार्ग, जो राजगंज और कतरास होकर जाता है, पहले से ही एनएच-18 और एनएच-19 में अधिसूचित है? क्या केंद्र सरकार इस पुराने सड़क खंड को एनएच-18ए के रूप में पुनः अधिसूचित करने और उसके विकास एवं अनुरक्षण के लिए केंद्रीय सहायता देने पर विचार कर रही है?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जवाब

इस प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि गोविंदपुर से महुदा मोड़ तक की सड़क अब राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का हिस्सा नहीं है, क्योंकि एनएच-18 के विकास के दौरान इस खंड को बायपास कर महुदा मोड़ से राजगंज (एनएच-19) तक नया वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था।

मंत्री गडकरी ने यह भी जानकारी दिया कि झारखंड सरकार द्वारा इस सड़क को चार लेन में विस्तारित किया गया है और वर्तमान में यह यातायात के योग्य स्थिति में है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गोविंदपुर से पुरुलिया तक जो मार्ग राजगंज और कतरास होते हुए जाता है, वह पहले से ही राष्ट्रीय राजमार्ग-18 और 19 के अंतर्गत अधिसूचित है।

जनता के मुद्दों को संसद में रखने की प्रतिबद्धता

ढुलू महतो का यह कदम यह साबित करता है कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास की आवश्यकताओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील और सक्रिय हैं। उन्होंने जो प्रश्न उठाया, वह न केवल सड़क सुविधा और विकास से जुड़ा है, बल्कि यह क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

इस पहल से यह भी स्पष्ट होता है कि सांसद महतो क्षेत्र की जनता की आवाज को संसद तक प्रभावी ढंग से पहुंचा रहे हैं‌ और उनका उद्देश्य धनबाद को बेहतर बुनियादी ढांचे, सुरक्षित सड़कों और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था से जोड़ना है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top