Advertisements


सांसद ढुलू ने मां दुर्गा के दरबार में माथा टेका
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): धनबाद सांसद ढुलू महतो रविवार की शाम कर्माटांड़ दुर्गा मंदिर पहुंचे। उन्होंने देवी दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के साथ-साथ देवी की पूजा अर्चना की । मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष जगदीश रवानी, सचिव गुरुपद कुंभकार, कालीपद गोराय, मनोज रवानी, बादल रवानी आदि थे।
