सांसद ढुलू ने खिलाड़ियों को समर्पित किया हाई जंप किट खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी और शौचालय का निर्माण होगा: सांसद ढुलू महतो

Advertisements

सांसद ढुलू ने खिलाड़ियों को समर्पित किया हाई जंप किट

खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी और शौचालय का निर्माण होगा: सांसद ढुलू महतो

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): धनबाद के सांसद ढुलू महतो शनिवार को कपुरिया पहुंचे। सांसद ने कपुरिया ग्राउंड में ग्रामीण फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से भेंट कर उनकी हौसला आफजाई की। इस दौरान सांसद ढुलू महतो ने खिलाड़ियों को हाई जम्प किट प्रदान किया।
सांसद ने कहा की ये बच्चे देश के भविस्य हैं। खेल को प्रोत्साहन और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। सांसद ने ग्राउंड की सुंदरता और खिलाड़ियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए चहारदीवारी निर्माण तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की घोषणा की।
मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, भाजपा के सिनीडीह मंडल अध्यक्ष सोनू श्रीवास्तव , जिला परिषद प्रतिनिधि जितेश रजवार , कपिल गोप, टिंकू तिवारी , मुखिया प्रतिनिधि दिनेश महतो, कोच रंजीत दसौंधी , अजीत बाउरी, संतोष गोप, अमित कालिंदी, धीरज सिंह, रामचरित्र, अशोक बाउरी, चन्दन कुमार , शोभा महतो, अमर बाउरी, पंकज कुमार, विजय राम, कार्तिक महतो आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top