सांसद ढुलू ने केंद्रीय इस्पात मंत्री से की मुलाकात बोकारो स्टील लिमिटेड एवं औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े गंभीर मुद्दों पर समेकित ज्ञापन सौंपा

Advertisements

सांसद ढुलू ने केंद्रीय इस्पात मंत्री से की मुलाकात

बोकारो स्टील लिमिटेड एवं औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े गंभीर मुद्दों पर समेकित ज्ञापन सौंपा

डीजे न्यूज, धनबाद: सांसद ढुलू महतो ने नई दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी से शिष्टाचार मुलाकात कर बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) एवं उससे जुड़े औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित अनेक गंभीर एवं जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए एक समेकित ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के दौरान सांसद महतो ने बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता के विस्तार, स्पेशल ग्रेड स्टील आधारित उद्योगों की स्थापना तथा अमृतसर–कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़ी लंबित परियोजनाओं की प्रगति का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

सांसद ढुलू महतो ने बैठक में नए सेंटर प्लांट में हो रही अनावश्यक देरी, बोकारो स्टील में किए गए उपकरणों की अनावश्यक खरीद की जांच तथा मैनपॉवर कटौती के निर्णय पर पुनर्विचार की आवश्यकता पर भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णयों का सीधा प्रभाव उत्पादन, रोजगार और क्षेत्रीय औद्योगिक विकास पर पड़ रहा है, जिस पर केंद्र सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

मुलाकात के दौरान सांसद महतो ने बीएसएल के स्थायी कर्मचारियों के लंबित वेज एरियर, ठेका मजदूरों की वेतन कटौती, चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति एवं सेवा सुरक्षा जैसे श्रमिक हितों से जुड़े विषयों को भी प्रमुखता से रखा। इसके साथ ही बोकारो स्टील प्लांट से प्रभावित विस्थापित परिवारों के पुनर्वास, रोजगार, आधारभूत सुविधाओं तथा उनके न्यायोचित अधिकारों से संबंधित मांगों को लेकर केंद्र सरकार से ठोस पहल की आवश्यकता पर बल दिया।

सांसद ढुलू महतो ने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार बोकारो स्टील प्लांट एवं उससे जुड़े औद्योगिक क्षेत्र के महत्व को ध्यान में रखते हुए इन सभी जनहित और राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगी तथा श्रमिकों, विस्थापितों और स्थानीय समाज के हित में ठोस कदम उठाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top