




सांसद ढुलू महतो पहुंचे खड़काबाद, एसएसपी से की सख्त कार्रवाई की मांग
गोविंदपुर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना का बार-बार घटना प्रशासन के लिए चिंता का विषय
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : खड़काबाद में सोमवार की रात काली पूजा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई सांप्रदायिक झड़प की वस्तुस्थिति जानने धनबाद के सांसद ढुलू महतो मंगलवार को घटनास्थल खड़काबाद काली मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा अर्चना की तथा घटना की जानकारी ली। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से बात की एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना का बार-बार घटना प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। मौके पर भाजपा नेता बलदेव महतो, बलराम साव, मोहन कुंभकार, अमरदीप सिंह, तालेश्वर साव, विश्वनाथ पाल, अनिल दास, सबीता बनर्जी, संजय बाउरी, धनंजय बाउरी, मेघनाथ बाउरी, सुभाष कुंभकार, गोपीनाथ कुंभकार, प्रशांत मंडल, अजीत गोस्वामी आदि मौजूद थे।
