
सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे,
कोल कर्मियों के कल्याण, नक्सलवाद में कमी और औद्योगिक कॉरिडोर विकास पर रखी बातें
डीजे न्यूज, धनबाद:
धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा के मानसून सत्र में अपने क्षेत्र और झारखंड से जुड़े अहम विषयों पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया और ठोस कार्यवाही की मांग की।
कोयला कर्मियों के कल्याण और डिजिटल पहल
सांसद ने सी-केयर्स 2.0 पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से कोल माइन्स प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन की सुविधाओं की जानकारी ली और इसे धनबाद समेत देशभर के कोयला कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल पहल न केवल पारदर्शिता बढ़ा रही है, बल्कि प्रोविडेंट फंड, पेंशन और शिकायत निवारण की प्रक्रिया को तेज और आसान बना रही है। धनबाद में इन डिजिटल उपायों से सुरक्षा मानकों में सुधार और संसाधन प्रबंधन में दक्षता आई है, जिससे अवैध खनन पर रोक और श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।
क्सलवाद में भारी गिरावट और विकास कार्य
सांसद ढुलू ने गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि झारखंड में नक्सल हिंसा के मामलों में 2009 की तुलना में 92% की कमी आई है। 2024-25 में 103 नक्सल घटनाएं दर्ज हुईं, जिनमें 25 नक्सली मारे गए, 276 गिरफ्तार हुए और 32 ने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा झारखंड में सड़क, दूरसंचार, शिक्षा, कौशल विकास, बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार और सुरक्षा ढांचे के सुदृढ़ीकरण के प्रयासों की सराहना की। सांसद ने कहा कि ये प्रयास न केवल कानून-व्यवस्था को सुधार रहे हैं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक विकास का रास्ता भी खोल रहे हैं।
धनबाद–बोकारो औद्योगिक कॉरिडोर का प्रस्ताव
सांसद ढुलू महतो ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से धनबाद और बोकारो में औद्योगिक कॉरिडोर के निर्माण की दिशा में त्वरित कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अमृतसर–कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर (AKIC) के तहत झारखंड में औद्योगिक नोड्स के विकास के लिए राज्य सरकार से भूमि उपलब्धता की पुष्टि जरूरी है। महतो ने केंद्र और राज्य सरकार से समन्वय कर इस परियोजना को आगे बढ़ाने की अपील की, ताकि इन क्षेत्रों की औद्योगिक क्षमता का पूर्ण दोहन हो सके और युवाओं को रोजगार के व्यापक अवसर मिलें।
सांसद का बयान
सांसद ढुलू महतो ने कहा है कि धनबाद केवल कोयला की राजधानी नहीं, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक शक्ति का केंद्र बनने की क्षमता रखता है। कोयला कर्मियों के हित, नक्सलवाद उन्मूलन और औद्योगिक विकास, ये तीनों हमारे क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी हैं। मैं संसद और सड़क, दोनों जगह जनता की आवाज़ बनकर मुद्दें उठाता रहूँगा।