

सांसद ढुलू महतो की सख्त पहल, नामांकन को मिला अतिरिक्त समय, 20 से 22 अगस्त तक विद्यार्थी कर सकेंगे नामांकन, राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा का मामला, सांसद ने कहा
निर्धारित समय में नामांकन प्रक्रिया पूरी करें अभ्यर्थी

डीजे न्यूज, धनबाद:
राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में नामांकन प्रक्रिया बाधित होने के कारण 30 से अधिक छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया था। यह गंभीर मामला संज्ञान में आते ही धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने संबंधित अधिकारियों एवं परीक्षा नियंत्रक के समक्ष इस मुद्दे को उठाया और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी।
सांसद ढुलू महतो के कड़े रुख का नतीजा रहा कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नामांकन से वंचित छात्रों को पुनः नामांकन हेतु तीन दिन का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया। जारी पत्र के अनुसार अभ्यर्थी 20, 21 और 22 अगस्त को नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ढुलू महतो ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ और लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय करने की साजिश करते हैं, लेकिन जब तक ढुलू जिंदा है, धनबाद के किसी भी बच्चे के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। यह बर्दाश्त के बाहर है और ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और अवसर हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। यह सरकार और संस्थानों की जिम्मेदारी है कि उन्हें समय पर और पारदर्शी व्यवस्था मिले। छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभ्यर्थी अतिरिक्त तिथि में नामांकन की प्रक्रिया अवश्य पूरी करें और अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ें।
सांसद ने कहा कि जनप्रतिनिधि का काम जनता की लड़ाई लड़ना और समस्याओं का समाधान करना है, न कि उन्हें परेशान करना। मैं हमेशा अंतिम दम तक जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा रहूंगा।
