

संक्षिप्त खबरें:-
प्रधानखंटा के नाम से आवंटित शराब दुकान मोहनपुर में हो रहा संचालित,
ग्रामीणों में नाराजगी
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद): प्रधानखंटा के नाम से आवंटित अंग्रेजी शराब दुकान को दूसरे पंचायत के मोहनपुर गांव में संचालित किए जाने से ग्रामीणों में भारी रोष है। शनिवार को इस सिलसिले में मोहनपुर के ग्रामीणों की बैठक सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो की उपस्थिति में हुई । बैठक में बलियापुर के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार भी पहुंचे थे। ग्रामीणों ने मोहनपुर में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान को अविलंब यहां से हटाने की थानेदार से किया। विधायक ने भी पुलिस प्रशासन से मामले पर अविलंब कार्रवाई करने को कहा। मालूम हो की करीब 1 महीना पूर्व ग्रामीणों ने दुकान को यहां से हटाने की मांग को लेकर शराब दुकान के समक्ष प्रदर्शन किया था। साथ ही ग्रामीणों ने इस संबंध में धनबाद के उपायुक्त को भी आवेदन देकर शराब दुकान को यहां से हटाकर प्रधानखंटा में शिफ्ट कराने की मांग किया था। प्रशासन द्वारा मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों में नाराजगी है। बैठक में पुरुषों के साथ महिलाएं भी काफी थी।
—————
पागल कुत्तों के आतंक से ग्रामीण परेशान, आधा दर्जन को किया जख्मी
बलियापुर: धोखरा गांव के लोग कई दिनों से आवारा एवं पागल कुत्तों से परेशान हैं। बताया जाता है कि एक सप्ताह के अंदर पागल कुत्तों ने गांव के करीब आधा दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है। जख्मी 8 वर्षीय खुशबू कुमारी, नीरज कुमार, सुगीया देवी समेत अन्य का इलाज शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल धनबाद में चल रहा है। घटनाओं को घटनाओं को देखते हुए मुखिया उषा देवी ने लोगों को पागल कुत्तों से सावधान रहने की अपील किया है।
————
विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित
बलियापुर:लक्ष्य एकेडमी पलानी द्वारा शनिवार को आयोजित सादे समारोह में क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। मुखिया शांति देवी ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर हौसला आफजाई की। मौके पर सुभाष सिंह चौधरी, वासुदेव गोप, प्रकाश महतो, कार्तिक प्रमाणिक, मंतोष महतो, महादेव प्रमाणिक, सुनील गोराय, मंटू मंडल आदि थे।
