संक्षिप्त खबरें:- मजदूरों को मिला बोनस

Advertisements

संक्षिप्त खबरें:-

मजदूरों को मिला बोनस
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) :बलियापुर क्षेत्र के हार्डकॉक भट्ठा मजदूरो को इस वर्ष दुर्गा पूजा का बोनस सोलह परसेंट भुगतान किया गया। सोमवार को कई भट्ठा प्रबंधन ने भुगतान किया, जबकि अन्य हार्डकोक उद्योगों में भी मजदूरों का बोनस का भुगतान किया जाएगा।
——————
खाद्य सामग्रियों की जांच करने पहुंची टीम
बलियापुर: खाद्य सामग्रियों की जांच हेतु सोमवार को फूड सेफ्टी की टीम बलियापुर पहुंची। बलियापुर बाजार के कई मिठाई दुकानों में जाकर इसकी जांच की। टीम ने दुकानदारों को मिठाई आदि खाद्य सामग्रियों में  रिप्यूटेड कंपनियो का रंग ही आवश्यक मात्रा में प्रयोग करने को कहा। टीम के बलियापुर बाजार पहुंचने की सूचना मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया। कई मिठाई दुकानदारों ने तत्काल अपनी दुकाने दुकान बंद कर दिया। तीन सदस्यीय टीम में करीब एक दर्जन पुलिस कर्मी भी शामिल थे।
—————–
पंडालों में बैनर लगा लोगों को किया जा जागरूक
झरिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह को रोकने, कुपोषण चक्र को तोड़ने, बेटी को अधिकार बेटों जैसा देने, शिक्षा के द्वारा सुदृढ़ीकरण करने पर जागरूकता बैनर जोड़ापोखर के विभिन्न पूजा पंडालों में लगाया गया है। समाज कल्याण एवं प्रशासनिक विभाग के निर्देश पर बैनर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
जागरूकता का उद्देश्य है समाज इन कुरीतियों से बचें और सशक्त बनायें । प्रशासनिक विभाग द्वारा पंडालों  का दौरा कर मुआयना भी  किया जा रहा है।
समाजिक कार्यों में सहयोग के लिए फुसबंग्ला, जामाडोबा, डिगवाडीह दुर्गा मंदिर पंडाल के पुजा समिति के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण सहयोग किया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top