
संक्षिप्त खबरें:
अभियान को सफल बनाने का निर्देश
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रीना कुमारी ने विद्यालयों में एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। छात्रवृत्ति , यू डाइस प्लस , आगामी सात एवं आठ अगस्त को आयोजित होने वाले रेल प्रोजेक्ट की परीक्षा की तैयारी आदि के बारे में चर्चा की। बैठक में बीपीओ राकेश कुमार, नारायण पंडित, संजय महतो, तारिणी रवानी, दिलीप गोप समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद थे।
——————————————–
वन विभाग की टीम ने जब्त किया तोते
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को डिगवाडीह गणेश पूजा सर्कस मैदान के समीप से एक व्यक्ति को पकड़ा। टीम ने उसके पास से दो दर्जन तोता बरामद किया है। इस दौरान काफी संख्या में लोग वहां जुट ग ए और वन विभाग की कार को घेर लिया। वे लोग पकड़े ग ए व्यक्ति और तोतों को छोड़ने की मांग करने लगे। टीम ने इस बात की सूचना जोरापोखर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत किया। टीम के एएसआई महावीर गोराई, प्रभाकर वर्णवाल ने बताया कि तोता बेचने पर प्रतिबंध है। इसी के चलते जब्ती की कार्रवाई की ग ई है।