संक्षिप्त खबरें: 12वीं की छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान

Advertisements

संक्षिप्त खबरें: 12वीं की छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती ने बुधवार को फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। मृतका अपने के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह बीबीएम इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। दोपहर को उसने अपने कमरे को अंदर से बंद कर दुपट्टे से पंखे से झूल गया। काफी देर तक उसकी कोई आवाज नहीं मिलने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। शंका होने पर छत के ऊपर से वेंटीलेशन से अंदर झांका तो उसे लटकता पाया।  इसकी सूचना मृतका के माता-पिता एवं अन्य परिजनों को दी गई । पुलिस ने  दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरवाया। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।  घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
——————————
संगठनात्मक तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

धनबाद: विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों की सफलता को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई।  बैठक में विशेष रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सह चुनाव पर्यवेक्षक बालमुकुंद सहाय, जिला चुनाव अधिकारी विनय जायसवाल, एवं कृपा शंकर मंडल उपस्थित थे।  बैठक में आगामी पच्चीस दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष को बृहद रूप से मानने का निर्णय लिया गया।  गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भी चर्चा हुई ।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, अपर्णा सेनगुप्ता, तारा देवी, विकास महतो, डब्ल्यू बाउरी, जयप्रकाश सिंह, रामप्रसाद महतो, बलदेव महतो, रानी कैराई, मोहन कुंभकार, राजेश चौधरी, निताय रजवार, मनोज मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, रतिरंजन गिरि, नीलकंठ रवानी, आशीष मुखर्जी, कविता वर्णवाल, संजय महतो, प्रकाश बाउरी, रानी सिंह, अनिल यादव, काजल नाग, मनीष साव, महादेव कुंभकार, दीपा दास, समीर साव, जहीर अंसारी, परेश चन्द्र दास, रवीश्वर मरांडी, संजय सिंह, बिद्युत चक्रवर्ती, पप्पू विश्वकर्मा, सुरेश महतो, भीमलाल भंडारी, दिनेश मंडल, सुजीत चौधरी, विरंची सिंह, पिंकू महतो, संतलाल प्रामाणिक, निवास तिवारी, विपिन दा, बलराम साव, गोपाल भारती, अशोक गुप्ता, तालेश्वर साव, इंद्रजीत मंडल, माथुर मंडल, मनबोध रवानी, अरविंद सिन्हा, फेनीलाल यादव, आशुतोष पाल, शंकर पांडेय, मंटू रवानी आदि थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top