



संजय उद्योग की मनमानी के खिलाफ किया प्रदर्शन

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद) : बरोरा एरिया वन क्षेत्र अंतर्गत फुलारीटांड में संचालित आउट सोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग की कार्यशैली के खिलाफ शनिवार को रैयतों, विस्थापितों और कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल प्रबंधन एवं आउटसोर्सिंग कंपनी नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रही है। कंपनी द्वारा लगातार हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे आसपास के घरों की दीवारें और छतें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। हाल ही में फुलारीटांड़ के मोहली पट्टी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर डीजीएमएस के नियमों की अनदेखी कर ब्लास्टिंग की गई थी। प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के तुगलकी फरमान से लगभग दो हजार की आबादी असुरक्षित हो गई है। विरोध करने पर कंपनी ने अपने ही कर्मचारियों का वेतन रोक दिया, जिससे असंतोष और बढ़ गया। रैयतों और विस्थापितों ने कहा कि हमारी जमीनें छीनी जा रही हैं, हम घर से बेघर हो रहे हैं और कंपनी अपने निजी स्वार्थ के लिए उत्खनन कार्य में लगी हुई है। वेतन रोकने और मुआवजा न मिलने से नाराज़ ग्रामीण और कर्मचारी गोलबंद होकर कंपनी के मुख्य गेट पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कंपनी अपनी मनमानी से बाज नहीं आती तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
